[TOP 10 ] BLOGS IDEAS IN HINDI पाए भारी ऑर्गेनिक ट्रैफिक

[TOP 10] BLOGS IDEAS IN HINDI पाए भारी ऑर्गेनिक ट्रैफिक

TOP 10 BLOGS IDEAS IN HINDI. जैसे आप जानते हैं, कि पिछले पोस्ट में हमने बताया था, कि ब्लॉगिंग घर बैठे ऑनलाइन Paisa Kamane Ka Tarika हैं, और इसे बहुत सारे ब्लॉगर इस्तेमाल कर रहे हैं.

इंडिया में बहुत सारे ब्लॉगर हैं, जिसमें हर्ष अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर आता है. हर्ष अग्रवाल का Shoutmeloud.com वेबसाइट ब्लॉगर के लिये Best Blog Websites है.

यदि आप चाहते हैं, कि घर बैठे ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसा कमाया जाए, तो जरूरी है, कि आप एक ब्लॉग बनाएं. लेकिन जब आप ब्लॉक बनाते हैं, तो समझ में नहीं आता है, कि किस सब्जेक्ट (निच) पर ब्लॉग बनाया जाए.

यदि आप ब्लॉगिंग में नए हैं, तो यह आपको बहुत कनफ्यूजन वाला सब्जेक्ट लगेगा, किस सब्जेक्ट में हम ब्लॉगिंग शुरुआत करें.

कई ब्लागर्स जब ब्लॉग शुरू करते हैं, तो वह टेक्निकल ब्लॉगिंग शुरू कर देते हैं, और मैं आपको बता दूं, कि टेक्निकल ब्लॉग में अभी इंडिया में बहुत ज्यादा कंपटीशन है. गूगल सर्च में भी सर्च करके देख सकते हैं.

चलिए मैं आपको बताता हूं, कि वह कौन से नीच हैं, जिस पर आप ब्लॉगिंग कर के अच्छे आमदनी कर सकते हैं. TOP 10 BLOGS IDEAS आज मै आपको बताने वाला हु, जिस पर आपको ब्लॉगिंग करना चाहिए.

Health Blogs

इंडिया में सबसे कम ब्लॉग हैं, जिसमें हेल्थ से रिलेटेड ब्लॉग बहुत ही कम है. यदि आप हेल्थ से रिलेटेड शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें आपको सब नीच का भी चुनाव कर लेना चाहिए.

BLOGS IDEAS IN HINDI जैसे:-

  • वेट लॉस
  • वेट गेन
  • बॉडी केयर
  • स्किन केयर
  • आर्युवेद
  • दादी मां के नुस्खे
  • फिटनेस
  • केयर
  • बाल केयर
  • ब्यूटी केयर

ये भी पढ़े

घर बैठे पैसे कमाने का पांच बेस्ट तरीके

ब्लॉगिंग करने के लिए 4 मूलभूत आवश्यकता

फाइनेंस ब्लॉग -Finance Blogs

छोटे घरेलू उद्योग तथा घर बैठे पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर काफी ज्यादा सर्च होता है. इसमें बहुत कम वेबसाइट आते हैं, तो जरूरी है कि यदि आप बिजनेस आईडिया में जानकारी रखते हैं. आप इस सब्जेक्ट पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं, जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है.

डीमैट खाते के लाभ और विशेषताएं

Top Ten पैसा कमाने का एप्प (Apps)

Blogging Tutorial Blog

यदि आप चाहते हैं, कि आप का बताया हुआ ब्लॉगिंग टिप्स सभी लोगो को जरुर पसंद आएगा और आप भी इस नीच में इंटरेस्टेड हैं. यदि आप ब्लॉगिंग से रिलेटेड टिप्स देना चाहते हैं, तो आप हिंदी में या इंग्लिश में शुरू कर सकते हैं, अभी इंडिया में बहुत सारे लोगों को ब्लॉगिंग के बारे में पता नहीं है.

यदि आपको ब्लॉगिंग के बारे में डिटेल में पता है और आप इसमें इंटरेस्टेड हैं, तो इससे रिलेटेड आप जरूर अपना ब्लॉग या वेबसाइट शुरू कर सकते हैं.

Education Blogs

यदि आप पढ़ाने में इंटरेस्टेड हैं, और आप चाहते हैं, कि कोई स्कूल या कोई कोचिंग संस्थान ना जा कर के ऑनलाइन पढ़ाएं उसके लिए भी आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। जहां आप अपने स्किल तथा ज्ञान के अनुसार कोर्स करवा सकते हैं।

इस तरह कि वेबसाइट की बहुत कमी है, लेकिन जिसने भी इस तरह की वेबसाइट शुरू की है, उस वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। हाल ही में बाय जूस शुरू हुआ है, जिसका डिमांड आसमान छू रहा है। आज कुछ ही सालों में बाय जूस ने अरबों डॉलर का अपना वैल्युएसन प्राप्त हो गया है।

Compare BlogBLOGS IDEAS IN HINDI

कोई भी व्यक्ति आज के दौर में कोई सामान खरीदने से पहले लोग उसका कॉस्ट कई वेबसाइटो पर जाकर कंपेयर करके देखते है, क्यों कि कोई भी किसी भी सामान के लिए ज्यादा कीमत देना नहीं चाहते है, और यह सही भी है. कमपेयर वेबसाइट बना कर एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा इनकम कर सकते है.

Review BlogBLOGS IDEAS IN HINDI

आज के दौर में कोई भी आइटम खरीदना चाहते हैं, तो लोग उसका रिव्यू देखते हैं, रिव्यू अच्छा लगता है, तभी वह आगे सामान खरीदने के लिए सोचते है. इस तरह की वेबसाइट पर काफी ज्यादा ट्रैफिक होता है, आप इस तरह के वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, तो शुरू कर सकते हैं.

Personality development

आज के दौर में सभी चाहते हैं, कि वह स्मार्ट तथा मोटीवेटेड हो. बहुत सारे लोग इसके लिये मोटिवेशनल क्लासेज ज्वाइन करते हैं. यदि आपमें इस तरह की टिप्स देने की ख्वाहिश है, तथा आप इस नीच में इंटरेस्टेड हैं. इस तरह की वेबसाइट इंडिया में बहुत ही कम है, जहां इस तरह के मोटिवेशनल टिप्स दिए जाते हो. इंडिया में जितने भी मोटिवेशनल टिप्स शुरुआत की है, आज उनका बिजनेस आसमान पर है. इसमें आप इंटरव्यू तथा नौकरी से रिलेटेड सब्जेक्ट पर गाइड भी कर सकते हैं.

Blog Ideas That Make Money In Hindi

Job vacancy

आज के दौर में सभी युवाओं को नौकरी चाहिए. दिनोंदिन नौकरी खास करके सरकारी नौकरी कम होती जा रही है. युवाओं को एक नौकरी खोजने में बहुत परेशानी होती है. युवा अब प्राइवेट नौकरी को प्रिफर कर रहे हैं, जिससे ट्रैफिक भर भर के है इस तरह के वेबसाइट पे.

इस तरह की वेबसाइट या जॉब वैकेंसी पोर्टल की शुरुआत कर सकते हैं. इंडिया में केवलnaukri.comको छोड़कर इसका कोई दूसरा कमपटेटर बाजार में नहीं नजर आता है.

Event Blogging

इवेंट ब्लॉगिंग क्या है, इसके बारे में मैं पूरी एक पोस्ट लिखूंगा. मैं आपको छोटी सी इसका जानकारी देता हूं, कि इवेंट ब्लॉगिंग एक शॉर्ट टर्म का ब्लॉक साइट होता है, जहां पर बहुत कम समय के लिए ट्रैफिक आती है, लेकिन ट्रैफिक का वॉल्यूम बहुत ज्यादा होता है.

जिससे ब्लोग्गेर्स को काफी फायदा हो जाता है. इस तरह के भी आप इवेंट ब्लॉगिंग कर सकते हैं.

Make Money Online In Hindi

यदि आप Google सर्च करते हैं तो इस सब्जेक्ट पर बहुत साईट या ब्लॉग आते हैं. जैसे – जैसे इंडिया में इंटरनेट का पेनेट्रेशन बढ़ रहा है, वैसे वैसे हिंदी में कंटेंट्स की मांग बढ़ती जा रही है, और आपको पता ही होगा कि जियो ने इंडिया में बहुत ज्यादा ही इंटरनेट का पेनेट्रेशन बढ़ाया है.

जिसका हिंदी कंटेंट का डिमांड बढ़ता जा रहा है. यदि आपMAKE MONEY ONLINE जैसे नीच में आप इंटरेस्टेड है. तो आप भी इस नीच पर अपना वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं.

हमें आशा है, कि ये आर्टिकल आप को पढ़कर अच्छा लगा होगा तथा आपको यह जानकारीप्रध लगा होगा. यदि आप चाहते हैं कि इसे दूसरे भी फायदा उठाये तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर करना न भूलें.

इस से संबंधित किसी प्रकार के और जानकारी आपके पास हो तो हमसे शेयर करना ना भूलें. चाहे तो इससे संबंधित कोई और जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर के बता सकते हैं.

17 thoughts on “[TOP 10 ] BLOGS IDEAS IN HINDI पाए भारी ऑर्गेनिक ट्रैफिक”

  1. I like the valuable information you supply on your articles.

    I’ll bookmark your blog and take a look at again right here regularly.
    I’m relatively certain I’ll be told many new stuff proper right here!
    Good luck for the following!

    Reply
  2. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox
    and now each time a comment is added I get several
    e-mails with the same comment. Is there any way you can remove me from that
    service? Cheers!

    Reply
  3. But when your fight or flight system is activated, as it is with anxiety, the system essentially opens up all of your most important programs at once.
    where to buy viagra online without prescription agra rx online

    Reply
  4. This Post is very useful Keep visiting here and if you are looking for a prediction of IPL 2021 then visit

    यह पोस्ट बहुत उपयोगी है। दोस्तों अगर आप आईपीएल मैच की भविष्यवाणी जानना चाहते है तो कृपया

    Reply
  5. First of all thank you very much, you took out your precious time and wrote this for all of us. I really enjoyed reading it. I thank you wholeheartedly for this. Thank you !

    Reply
  6. अगर आप Google ads की जानकारी चाहते है। और Google ads से पैसे कमाना चाहते है। तो आप हमारी इस वैबसाइट मे visit जरूर करे

    Reply
  7. Hello
    This is a very well written article. I will be sure
    to bookmark it and return to read more of your useful information. Thanks for the post.
    I’ll definitely comeback.

    Reply

Leave a comment

seventeen − 11 =