Google Adsense Approval Tricks in Hindi
How To Get Google Adsense Approval –यदि आप चाहते हैं कि घर से बैठकर है पैसा कमाया जाए. तो इसके लिए बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन इन तरीकों में एक है वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर उससे पैसा कमाया जाए. Google Adsense Approval Tricks आप जरूर पढ़ें ये आपके एडसेंस अप्रूव होने में बहुत मदद करेगा।
यदि आप वेबसाइट या ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो तो यह जरूरी है कि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट हो तथा उस वेबसाइट पर गूगल का ऐडसेंस का अप्रूवल हो.
15 फैक्टर्स जिसे आप ठीक करके
जब आपका गूगल का ऐडसेंस का ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अप्रूवल मिल जाता है, तो आप अपने वेबसाइट पर गूगल का ऐड रन होता है. जिससे आपका अर्निंग्स होता है, लेकिन जब कोई पहली बार जब ब्लॉग शुरू करता है, तो Google Adsense का अप्रूवल इतनी जल्दी नहीं मिलता है तथा बार-बार रिजेक्ट होते जाते हैं और आपको इस रिजेक्शन से आप को झटका लगता है.
कई लोग निराश होकर के ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का ख्वाब छोड़ देते हैं. लेकिन मैं आज आपको ऐसे तरीके शेयर करना चाहूंगा, जिससे आपको बहुत जल्दी ही ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा.
मैं यह बताना चाहूंगा कि मेरा भी वेबसाइट के लिए ऐडसेंस का अप्रूवल चौथे रिजेक्शन के बाद पांचवी बार में मिला था तो मैं यह नहीं चाहता कि, आपको भी इतने सारे रिजेक्शन का सामना करना पड़े तो चलिए मैं आज आपको बताता हूं, कि कौन से ऐसे 15फैक्टर्स जिसे आप ठीक करके जल्दी से Google Adsense का अप्रूवल ले सकते हैं.
भरपूर मात्रा में आर्टिकल्स होनी चाहिये
आपने जब पूरा ब्लॉग या वेबसाइट बना लिया है तो उस ब्लॉग या वेबसाइट पर सफिशिएंट मात्रा में यूनिक आर्टिकल होनी चाहिए, आपने जो भी उस वेबसाइट पर आर्टिकल्स डाला है, वह आर्टिकल 100% परसेंट साहित्यिक चोरी से फ्री होनी चाहिए.
इसके लिए आप ऑनलाइन बहुत सारे टूल्स अवेलेबल है, जहां से आप अपने आर्टिकल्स का साहित्यिक चोरी का परसेंटेज पता लगा सकते हैं. इसमें से एक small seo tools टूल्स बहुत ही अच्छा तथा फ्री ऑनलाइन टूल प्रदान करता है.
इसके अलावा आपका आर्टिकल्स की लेंथ 500 वर्ड्स से अधिक होनी चाहिए. यदि आपका आर्टिकल्स 500 वर्ड से जितना ज्यादा अधिक होगा आपका Google Adsenseapproval का चांस ज्यादा तथा जल्दी होगा.
आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कम से कम इस तरह के 20 से 30 यूनिक आर्टिकल होनी चाहिए. आप इस तरह से सोच सकते हैं, कि आप ब्लॉग तो शुरू कर दिया है, लेकिन इस ब्लॉग या वेबसाइट पर आपने सफिशिएंट मात्रा में आर्टिकल्स नहीं है तो आपके वेबसाइट या ब्लॉग का विजिटर क्या पढ़ेगा .
तो जरूरी है, कि आपके वेबसाइट पर सफिशिएंट मात्रा में आर्टिकल्स हो जिससे कि विजिटर कुछ समय आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर बिताए.
ये भी पढ़े
ADSENSE DISABLED होने से कैसे बचाये – 21कारण
[ गूगल ऐडसेंस ] का ये 10 जवाब जरूर पढ़ना चाहिये
ब्लॉग या वेबसाइट का नेवीगेशनक्लियर हो
आपने जो ब्लॉग या वेबसाइट बनाया है. उस ब्लॉग या वेबसाइट का नेविगेशन बहुत ही अच्छा हो. यानी कि ब्लॉग का मीनू, कैटेगरी तथा सब कैटेगरी सभी अच्छे से अरेंज हो. जिससे कि जो भी विजिटर आपके वेबसाइट पर आये. Google Adsense Approval Tricks में यह सबसे बड़ी वजह है जिससे आप का एडसेंस अप्रूव हों सकता है।
उसे अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कैटेगरी या मेनू चुनने में किसी तरह का दिक्कत ना हो. इससे रिफरेंस लेने के लिए हमारे ब्लॉग को देख सकते हैं.
क्योंकि यह ब्लॉग कई बार इसी नेवीगेशन इशू के कारण ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल रहा था. तो आप इस ब्लॉग का रेफरेंस लेते हुए अपने वेबसाइट का नेविगेशन डिजाइन कर सकते हैं.
ब्लॉक का मेटा टैग तथा मेटा डिस्क्रिप्शन होना चाहिए
यदि आपने कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाया है, तो जरूरी है, कि उस ब्लॉग या वेबसाइट का सभी आर्टिकल्स का मेटा टैग तथा मेटा डिस्क्रिप्शन होनी चाहिए.
क्योंकि गूगल के पास हजारों लोग प्रतिदिन Google Adsense अप्रूवल के लिए रिक्वेस्ट आता है. ब्लॉग में आर्टिकल्स का मेटा टाइटल 69 कैरेक्टर से अधिक नहीं होनी चाहिए इसमें स्पेस भी शामिल है.
इसके अलावा मेटा डिस्क्रिप्शन जो लिखते हैं, वह 156 कैरेक्टर से ज्यादा नहीं होना चाहिए. मेटा डिस्क्रिप्शन में जो आप स्पेस देते हैं, वह भी काउंट होता है. बिना मेटा डिस्क्रिप्शन तथा मेटा टैग के गूगल वोट किसी भी आर्टिकल्स को रैंक नहीं कर पाता है.
जिससे गूगल इन वेबसाइट को बोट्स के द्वारा एनालाइज करता है. वोट्स इन वेबसाइटों पर जाकर ब्लॉग के आर्टिकल्स का मेटा टैग तथा मेटा डिस्क्रिप्शन को पढ़ता है. Google Adsense Approval Tricks सबसे महत्वपूर्ण trick है।
फोटो 100 परसेंट यूनिक होनी चाहिए
जो आप फोटो या विजुअल का अपने ब्लॉग पर यूज करते हैं. वह 100 परसेंट आपका होनी चाहिए और इसमें कॉपीराइट नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने पर आपको Google Adsense Approval में प्रॉब्लम आ सकती है.
फोटो या विजुअल्स के लिए आप ऑनलाइन स्टॉक्स वेबसाइट से आप फोटो या विजुअल खरीद सकते हैं या जो फोटो क्रिएटिव कॉमनस के अंतर्गत है. उसे आप आसानी से अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपके वेबसाइट पर 5 बेसिक पेज होनी चाहिए
यदि आपने अपने वेबसाइट पर ये पांच इंर्पोटेंट पेज नहीं बनाई है तो आपको Google Adsense Approvalमिलने में मुश्किल हो जाएगी ये पेजेज है.
- अबाउट अस – About Us
- कॉन्टैक्ट अस – Contact Us
- डिस्क्लेमर- Disclaimer
- होम पेज- Home
- प्राइवेसी पालिसी- Privacy Policy
आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए हमारे इस वेबसाइट का डिस्क्लेमर तथा प्राइवेट पॉलिसी को कॉपी करके अपने अनुसार एडिट करके अपने ब्लॉग पर यूज कर सकते हैं.
गूगल के द्वारा कुछ ब्लॉक कंटेंट्स है
यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल के द्वारा वर्जित कंटेंट्स को पब्लिश करते हैं, तो आपका Google Adsenseकभी भी अप्रूवल नहीं हो सकता. इस तरह के कंटेंट्स में
- एडल्ट्स कंटेंट्स
- ड्रग एंड अल्कोहल रिलेटेड कंटेंट्स
- हैकिंग से रिलेटेड कंटेंट्स
- क्रैकिंग से रिलेटेड कंटेंट्स
- वायलेंट कंटेंट्स
- वेपन रिलेटेड कंटेंस
- गैंबलिंग/कैसिनो
- ऑनलाइन ड्रग्स सेलिंग वेबसाइट/ अल्कोहल (बीयर/ हार्ड ड्रिंक)
- हथियार और गोला बारूद की बिक्री
एंड और भी बहुत सारे तरह के कंटेंट्स है, जिसे आप ऐडसेंस से मोनेटाइज नहीं कर सकते हैं. आप इस लिंक पर जाकर के वहां से चेक कर सकते हैं, की आपका इस तरह का कंटेंट तो नहीं है. Google Adsense Approval Tricks यह भी उतना ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कंटेंट की भाषा
गूगल ऐडसेंस कुछ लैंग्वेज को सपोर्ट नहीं करता है, जिससे की इन भाषा के आर्टिकल्स को आप Google Adsenseके एड से मोनेटाइज नहीं कर सकते हैं. भारतीय लैंग्वेज में कुछ लैंग्वेज है, जिसे Google Adsense सपोर्ट नहीं करता है.
दूसरे एडवरटाइजिंग कंपनी का ऐड
Google Adsense Approvalसे पहले अपने ब्लॉग के ऊपर दूसरी एडवर्टाइजमेंट कंपनी के एड या एफिलिएट लिंक यूज ना करें. इसके अलावा किसी प्राइवेट कंपनी का भी ऐड का प्रयोग अप्रूवल से पहले ना लगाएं यानी आपके वेबसाइट पर केवल और केवल आर्टिकल्स होनी चाहिए.
वेबसाइट फुली ऑप्टिमाइज होनी चाहिए
आप अपनी वेबसाइट को अप्रूवल में लगाने से पहले वेबसाइट को अच्छी तरह से अट्रैक्टिव बनाये जिससे यूजर को एक बढ़िया एक्सपीरियंस आपके वेबसाइट पर मिले. आपके ब्लॉग का एक लोगो तथा फेविकोन होना आवश्यक है.
इसके अलावा आपकी वेबसाइट का स्पीड अच्छी होनी चाहिए. आप इस लिंक से जाकर के अपने ब्लॉग का स्पीड चेक कर सकते हैं. वेबसाइट का स्पीड अच्छी नहीं होने के कारण भी आपकाGoogle Adsense Approval के लिए रिजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है.
आपका वेबसाइट पूरी तरह से ऑप्टिमाइज है, कि नहीं आप इस लिंक से जाकर के चेक कर सकते हैं, कि आपका वेबसाइट का स्कोर इतना अच्छा है की नहीं. आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपका वेबसाइट इस कैटेगरी में आता है कि नहीं.
ब्लॉग का हेडर, फूटर, साइड बार, टॉप हेडर तथा ब्लॉग अच्छी तरह से स्पेसिफाइड होनी चाहिए. जिससे वेबसाइट या ब्लॉग का स्ट्रक्चर अच्छा हो जाता है. इससे आपके ब्लॉग का यूजर फ्रैंडली हो जाता है। Google Adsense Approval Tricks का सबसे ज्यादा जिम्मेदार है जो अप्रूवल नहीं होने देता है।
एक से ज्यादा ऐडसेंस
यदि आपके पास कोई Google Adsenseअकाउंट अप्रूव्ड है, तो आपके पास दूसरा अकाउंट अप्रूव्ड नहीं हो सकता है. आप गूगल को धोखा नहीं दे सकते हैं. गूगल का एल्गोरिथ्म बहुत ही अच्छा है और डुप्लीकेट अकाउंट को आसानी से पकड़ लेता है.
गूगल एडसेंस अकाउंट एक व्यक्ति को एक ही हो सकता है, ये Google Adsenseकी सबसे इम्पोर्टेन्ट पॉलिसी है। तो जरुरी है, की गूगल को आप डुप्लीकेट अकाउंट के लिये चैलेंज नहीं कर सकते है।
आपका वेबसाइट गूगल में ब्लॉक तो नहीं है
यदि आपका ब्लॉग गूगल में ब्लॉक है तो आपका Google Adsense Approval नहीं मिल सकता है. इसे चेक करने के लिए ब्राउज़र में “site:yourdomainname.com” टाइप करके चेक कर सकते है. your domain name की जगह अपना डोमेन नाम डाले।
यदि इस प्रोसेस से रिजल्ट आ रहे है, तो सब कुछ ठीक है.
ट्रैफिक इज नो मैटर
कई ब्लॉगर ने लिखा है, कि आपका वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक अच्छी होनी चाहिए. लेकिन यह कोई इंर्पोटेंट फैक्टर नहीं है. यह बिल्कुल ही गलत है, क्योंकि हमारे ब्लॉग का जब Google Adsense Approval मिला था, तो हमारे ब्लॉग का ट्रैफिक बिल्कुल ही जीरो था.
फिर भी हमें Google Adsense का अप्रूवल मिला था.
डोमेन सिक्स मंथ पुराना हो
यह भी एक तरह से बिल्कुल ही गलत बातें हैं . यह कुछ लोगो के द्वारा निराधार एक झूठ फैलाया हुआ फैक्टर है.
हमारे blog के Google Adsense Approval के समय डोमेन मात्र 3 महीने पुराना था फिर भी Google Adsense Approval मिला था.
लेकिन यदि आपके वेबसाइट का एक कस्टम डोमेन जो टॉप क्वालिटी का हो तो एडसेंस अप्रूव जल्दी मिल जाता है। एक कस्टम डोमेन रजिस्टर करे आज ही मात्र 299 रूपये में।
थीम पेड तथा पेड होस्टिंग
यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर में ना होकर के किसी और प्लेटफार्म पर है, तो इसके लिए जरूरी है, कि आपका ब्लॉग का थीम पेड हो तथा होस्टिंग भी आप का पेड हो.
यह कोई Google Adsense Approval के लिये फैक्टर्स नहीं है, लेकिन यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बहुत ही जल्दी Google Adsense Approval मिल सकता है.
होस्टिंग एक बहुत बड़ा फैक्टर है एडसेंस अप्रूव होने में। आपका यदि वेबसाईट एक paid होस्टिंग पर होस्ट हैं तो साइट का स्पीड अच्छा होगा। आज यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आपके पोस्ट रैंक होने में।
आप यदि होस्टिंग cheap and best लेना चाहते है तो $3.99 प्रति महिना का ले सकते हैं।
पब्लिशर की आयु 18 वर्ष सेअधिक हो
गूगल एडसेंस 18 साल से कम पब्लिसर के लिये Google Adsense अकाउंट अप्प्रूव नहीं करता है। यही पब्लिशर 18 साल से कम है, तो वह अपने किसी रिलेटिव के नाम पर अकाउंट अप्प्रूव करवा सकता है , बशर्ते उस रिलेटिव का पहले से कोई Google Adsense अकाउंट नहीं हो।
अंत में कहना चाहूँगा की जब तक आपका ब्लॉग रेडी नहीं हो तब तक आप इसे गूगल एडसेंस अप्रूवल के लिए न लगाये।
हमें आशा है, कि ये आर्टिकल आप को पढ़कर अच्छा लगा होगा तथा आपको यह जानकारीप्रध लगा होगा. यदि आप चाहते हैं कि इसे दूसरे भी फायदा उठाये तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर करना न भूलें.
इस से संबंधित किसी प्रकार के और जानकारी आपके पास हो तो हमसे शेयर करना ना भूलें. चाहे तो इससे संबंधित कोई और जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर के बता सकते हैं.
I HOPE YOU WILL KEEP SHARE MORE USEFUL INFORMATION
Thanks for the information, brother i’m facing the proble I’ll make changes and try the same again
Hello my loved one! I wish to say that this article is
awesome, nice written and include approximately all important infos.
I’d like to peer more posts like this .